रांची ( अर्जुन कुमार प्रमाणिक) फिटनेस लक्ष्यों तक पहुँचने और स्वस्थ वजन बनाए रखने में खेलकूद मदद करता हैं। खेल में सफलता से व्यक्ति में आत्मविश्वास और नवीन जीवन का संचार होता है, जिससे कार्य में विशेष उत्साह प्राप्त होता है। उक्त बातें उषा मार्टिन के अस्टिेंट वाइस प्रसिडेंट सुब्रत दत्त ने कही। उषा मार्टिन में अंतरविभागीय खेलकूद प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों के बीच अवार्ड वितरण समारोह के अवसर पर उन्होंने यह बातें कही। इस अवसर पर एचआर हेड एन0एन झा ने कहा कि कार्यस्थल पर बेहतर मानसिक स्थिति के निर्माण में खेलकूद उत्प्रेरक का काम करता है। एवीपी देवेश गोयल ने कहा कि खेलकूद के माध्यम से कारखाना में कार्यरत कर्मचारियों का मनोबल बढ़ता है।
सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। लुडो में विवेकानंद पाहन और धनराज साव, चेस में मनीष शर्मा, कैरेमबोर्ड में सैकेत मुखर्जी और निखिल प्रकाश, टीटी सिंगल में देवदत्त राय और टीटी डबल में देवदत्त राय और अरुण डे, महिला लूडो में विद्या और प्रियंका, चेस में सुशीला गोप, कैरेम में स्नेहा और प्रिया बागची तथा टीटी सिंगल में स्नेहा विेजेता रहें। मैच रेफरी पल्लव नटराज सुनील अग्रवाल, दीपांशु कुमार, अरुण डे और स्नेहा थीं। इस अवसर पर कारखाना के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।