जमशेदपुर : जमशेदपु टाटानगर में गुरुवार की रात एक लिम्हार्षक घटना घटी जब एक युवक स्टेशन के तीन और चार नंबर प्लेटफार्म में खड़ी मालगाड़ी ट्रेन के ऊपर चढ़ गया और उसके ऊपर से गुजर रहे हाइटेंशन तार को छूते हुए बुरी तरह से जलने लगा। वैसे उसके ट्रेन के ऊपर चढ़ते देख स्टेशन में मौजूद यात्रियों ने उसे आवाज देकर उतर जाने को कहा लेकिन वह उनकी बातों अनसुना कर बार-बार हाई टेंशन तार को छूने का प्रयास कर रहा था, लेकिन जैसे ही तार को छुआ देखते-देखते जोरदार धमाके के साथ वह जलने लगा।
इसी बीच स्टेशन में मौजूद जीआरपीएफ पुलिस पहुंची और काफी मशक्कत के बाद जलते हुए उस युवक को ट्रेन के ऊपर से नीचे उतारा और बुरी तरह से झुलसे युवक को पहले रेलवे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी गंभीर स्थिति की को देखते हुए उसे एमजीएम अस्पताल ले गए जहां उसका इलाज किया जा रहा है लेकिन उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वही रेलवे विभाग के अधिकारी ने बताया कि वह युवा नशे का आदी है और वह एक दूसरे ट्रेन से जमशेदपुर पहुंचा था और उसके बारे में जानकारी मिली कि वह जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत रोड नंबर 2 का रहनेवाला सोनू पात्रों और पिता का नाम महेंद्र पात्रों है। संभावना जताई जा रही है कि वह जिस ट्रेन से आ रहा था उस में चोरी घटना को अंजाम देने के कारण यात्रियों के द्वारा उसे खदेड़ा जा रहा था इसी बीच वह घबराकर मालगाड़ी ट्रेन को ऊपर चढ़ गया जिसमें यह हादसा हुआ है। फिलहाल उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है और पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गई है।