सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिले के आर आई टी क्षेत्र में कंपनी से लोहा चोरी कर रात्रि टेंपो से ले जा रहे चोर को पेट्रोलिंग गस्ती के दौरान दौड़ा कर टेंपो सहित चोर को पकड़ा गया। इन दोनों आर आई टी थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह द्वारा अपने क्षेत्र में पेट्रोलिंग गश्ती तेज कर दी गई है। जिसका नतीजा है की रात्रि में चोरी कर लोहा ले जाते टेंपो पर लोड कर चोर को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी विनय कुमार ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 18 अगस्त 2024 को आर.आई.टी थाना अंतर्गत रात्री गश्ती के दौरान एक टेम्पो (नं० JHOSBL 9617) को संदिग्ध स्थिति में भागते हुए देखा गया। गश्ती दल ने तुरंत टेम्पो को रोका और जांच के दौरान उसमें लोहा लोड पाया। टेम्पो चालक से पूछताछ में पता चला कि लोहा चौधरी मेटल इंडस्ट्रीज, पार्वतीपुर, आदित्यपुर-2 से चोरी किया गया था।
चालक गोविन्द सामाद ने कड़ी पूछताछ में बताया कि इस चोरी में उसके साथ शंकर गोराई और मधु टुडू भी शामिल थे। पुलिस को देखते ही मधु टुडू और शंकर गोराई टेम्पो से कूदकर भाग गए, लेकिन गोविन्द सामाद की निशानदेही पर शंकर गोराई को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया,और न्याय हिरासत में भेज दिया गया है।
1. **गोविन्द सामाद** (उम्र 28 वर्ष): स्थायी पता – रंगामाटिया, थाना डुमरिया, जिला पूर्वी सिंहभूम; वर्तमान पता – मिरुडीह, शिव मंदिर के पास, थाना आर.आई.टी, जिला सरायकेला-खरसावाँ।
2. **शंकर गोराई** (उम्र 27 वर्ष): स्थायी पता – सेरेंगडीह, थाना बागमुण्डी, जिला पुरुलिया; वर्तमान पता – मिरुडीह, नया बस्ती, काली मंदिर के पास, थाना आर.आई.टी, जिला सरायकेला-खरसावाँ।
पुलिस ने टेम्पो और चोरी किए गए 214 के.जी. लोहे को जप्त कर लिया है। दोनों आरोपियों ने अपने अपराध स्वीकार कर लिए हैं, और उन्हें जेल भेज दिया गया है।
**छापामारी दल में शामिल पुलिसकर्मी:**
1. पु०अ०नि० विनय कुमार (थाना प्रभारी, आर.आई.टी)
2. स०अ०नि० रामजतन प्रसाद
3. आरक्षी 516 आनन्द मोहन
4. आरक्षी 502 उद्दम सिंह (टाइगर मोबाइल)
5. चा० हवलदार राजेश्वर महतो
इस मामले में आगे की जांच जारी है।