जमशेदपुर : नव वर्ष 2025 के आगमन और जश्न के लिए कुछ घंटे ही शेष रह गए हैं, ऐसे में जमशेदपुर शहर में सैलानियों का तादाद भी बढ़ने लगा है, वैसे तो शहर में कई पर्यटन स्थल है जिसमें जमशेदपुर का सुप्रसिद्ध टाटा जू मे भी इनकी भीड़ उमड़ने लगी है। जू के डिप्टी डायरेक्टर नईम अख्तर ने बताया कि 2023- 24 के जनवरी माह में सबसे ज्यादा 1 जनवरी को 5100 के लगभग सैलानी आए थे जबकि वर्ष में 3 लाख 600 जू में प्रवेश किए थे, अगर 2024-25 के आंकड़ा को देखें तो 29 दिसंबर 2024 को लगभग 7026 सैलानी जू में पहुंचे थे जिससे माना जा रहा है 2025 के जनवरी माह तक सैलानियों की संख्या चार लाख की बंपर रिकॉर्ड दर्ज की जाएगी जो जू प्रबंधन के लिए काफी सुखद है। वही जू में आने वाले सैलानियों में उड़ीसा और पश्चिम बंगाल से ज्यादा लोग जू आ रहे है इनका मानना है कि जब से जुबली पार्क छोर से प्रवेश को बंद कर मेरीन ड्राइव से आरंभ की गई है तब से माहौल और परिवेश काफी सुंदर दिखने लगा है यहां बच्चे जानवरों को करीब से देख कर काफी रोमांचित होते है,वही ग्रामीण क्षेत्र के स्कूली बच्चे भी काफी तादाद में आ रहे है।
ऐसे में लोहरदगा से मंजूरमती उच्च विद्यालय महादेव आश्रम से 100 स्कूली बच्चे जू के दर्शन करने पहुंचे, इन बच्चों का कहना था कि वे लोग ग्रामीण परिवेश ने रहते है जंगलों में हाथी और घोड़े देखने को मिलते है, किताबों में देखे गए जानवरो को जू में साक्षात् दर्शन कर उनके बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।