जमशेदपुर : पिछले दिनों एमजीएम थाना अंतर्गत तुरियाबेड़ा में फायरिंग की घटना में शामिल तो अपराधियों को हथियार के साथ जिला पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसएसपी किशोर कौशल ने जानकारी दी की गुप्त सूचना मिली थी कि बीते दिन तुरियाबेड़ा के DWPS स्कूल के समय दो अपराधी हथियार के साथ मौजूद है, जिसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित कर वहां छापामारी की जहां से दो अपराधियों को दबोचा गया,जिनसे पूछताछ में उनके द्वारा अपना नाम विश्वजीत सिंह उर्फ रॉकी और राहुल कुमार उर्फ छोटू बताया और जांच करने पर दोनों के पास से दो देशी पिस्तौल एक देसी कट्टा और 6 गोलियां बरामद की।
पूछताछ में उनलोगों ने स्वीकार किया कि 29 मार्च को तुरियाबेड़ा के रहने वाले लव कुश नामक व्यक्ति पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था इन लोगों ने यह भी जानकारी दी कि वे एक नया गिरोह बनाने की फिराक में थे जिसके माध्यम से पैसों की वसूली करते । एसएससी ने बताया कि एक नया गिरोह पनपने से पहले ही पुलिस ने उसे निरस्त कर दिया ,साथ ही उन्होंने अपराधीयो में चेतावनी दी की किसी भी तरह का अपराध को इस जिले में पनपना नहीं देंगे। बहरहाल दोनों से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।