जमशेदपुर : जमशेदपुर के सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था स्वर्णरेखा नंदनी का अपना 11वां वार्षिक महोत्सव टेल्को संगीत समाज भवन में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस वर्ष संस्था की ओर से मेघ उत्सव का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत 1 सितंबर से चित्रांकन,गीत संगीत,नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई।जिसमे शहर के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 500 बच्चो ने भाग लिया।महोत्सव का समापन पुरुस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ ।समापन समारोह का सुभारंभ मुख्य अतिथियों के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।वही इनके कर कमलों से संस्था से जुड़े सदस्यो के द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन किया गया,जिसमे शिल्पी चक्रवर्ती लिखित असफुट मंजरी और सुजाता घोष द्वारा लिखित शालुक शिशिर पुस्तक का विमोचन हुआ।
वही इस मौके पर मुख्य अतिथियों के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल विजेताओं को शील्ड और सर्टिफिकेट देकर उनका हौसला अफजाई की। इस समारोह के बारे में संस्था के अध्यक्ष डॉ मीना मुखर्जी ने बताया की संस्था लगातार 11 वर्षो से इस तरह के कार्यक्रम को करते आ रहे है इसका उद्देश्य आज के भाग दौड़ की जिंदगी और मोबाइल एवम कंप्यूटर युग में बच्चो में बंगला भाषा और उसकी संस्कृति की महत्व से अवगत कराना है ताकि भविष्य में वे बंगला संस्कृति को संजोए रख सके।