सरायकेला: सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में निरंतर घटती जलस्तर को देखते हुए निगम क्षेत्र के वैसे सैंकड़ों कुएं जो सूख चुके में है वाटर हार्वेस्टिंग कराने की मांग नगर निगम के प्रशासक से की गई है. ज्ञापन में घटती भूगर्भ जल स्तर पर चिंता प्रकट करते हुए वृहद पैमाने पर रैन वाटर हार्वेस्टिंग कराने की सलाह दी गई है. बता दें कि पिछले दिनों नगर निगम प्रशासन ने आदेश पारित कर शहरी क्षेत्र के सभी अपार्टमेंट्स में अनिवार्य रूप से रेन वाटर हार्वेस्टिंग कराने का आदेश दिया है.
इस विषय पर नगर निगम कार्यालय में आज वार्ड 32 के प्रतिनिधिमंडल द्वारा ज्ञापन दिया गया है जिसमें रोड नंबर 16-17 स्थित पार्क में अवस्थित गहरे कुएं में वर्षा जल संचयन को लेकर वाटर हार्वेस्टिंग कराने की मांग की है. प्रतिनिधि मंडल में बैकुंठ चौधरी, ब्रजेश पाण्डेय, अनिल प्रधान और विष्णु देव गिरी शामिल थे.