रांची : राज्य में होने वाले चुनाव के मद्देनजर सरकार के निर्देश पर राज्य की विभिन्न जिले में मतदाता जागरूकता अभियान पदाधिकारीयो द्वारा चलाया जा रहा है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पदाधिकारी कई प्रकार से जागरूकता अभियान चलाकर उन्हे जागरुक कर रहे हैं। विभिन्न तरीकों से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है, पैदल मार्च कर डोर टू डोर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है,और उन्हें प्रेरित किया जा रहा है। इसी अभियान के कड़ी में सरायकेला खरसावां जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार द्वारा क्षेत्र विभिन्न गांव में में जागरूकता अभियान चलाकर बुजुर्ग पुरुष महिलाओं को जागरूक कर रहे है। आगामी चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभी से ही अभियान में जुट गई है। इसी क्रम में जिले के एसपी डॉ0 विमल कुमार द्वारा सरायकेला प्रखंड के बड़ा कांकडा सहित विभिन्न गांवो में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान बुजुर्ग मतदाताओं को बुके और फल प्रदान कर उनसे आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करने की अपील किया गया । इस दौरान उन्होंने उक्त गांव में लगभग 100 बुजुर्गों से डोर टू डोर मिलकर उन्हें मतदान के प्रति जागरूक किया। एसपी के साथ कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे। वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने कहा कि इस तरह के अभियान लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलते रहेंगे।