शिवसागर(रोहतास) : शिवसागर स्थित चतुर्वेदी कोचिंग संस्थान पर बुधवार को सुबह 9 बजे के करीब चेनारी विधानसभा के पूर्व विधायक ललन पासवान पहुँचे।जहा उन्होंने बच्चों को सम्मानित किया है।उन्होंने कहा कि रोहतास तो धान का कटोरा बन गया लेकिन सबसे शिक्षित जिला होने के बाद भी यहां उच्च स्तर के शैक्षिण संस्थान नहीं बने। उन्होंने कहा कि शाहाबाद मे ना तो एक एम्स की तरह मेडिकल हॉस्पिटल व कॉलेज है और ना ही टेक्नालॉजी के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज।उन्होंने कहा कि शाहाबाद को शिक्षा का हब बनाना सरकार की जिम्मेवारी और मेरा संकल्प है।
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है देश के विकासपुरुष प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और माननीय मुख्यमंत्री डबल इंजन की सरकार मे इस सपने को साकार किया जाए।उन्होंने कहा कि आजादी के बाद और जब से हमारा संविधान बना कितनी सरकारें 50 साल और 10 साल का कार्यकाल पूरा की लेकिन शाहाबाद को उपेक्षा का शिकार होना पड़ा।जिसके कारण आज लाखों युवा उच्च स्तर की शिक्षा के लिए देश के अन्य राज्यों मे भटक रहे है और लोग बेहतर इलाज के लिए बनारस बीएचयू और अन्य राज्य मे इलाज के लिए लाखों रुपया खर्च कर रहे है।उन्होंने कहा कि लोगों की परेशानी के साथ करोड़ों का रेवेन्यू दूसरे राज्यों मे जाता है।सरकार इस समस्या का सकारात्मक निदान करती है तो शाहाबाद का इलाका और यहां के प्रतिभावान युवा देश के पटल पर अमिट छाप छोड़ने मे कामयाब होंगे। मंगलवार को शिवसागर स्थित शैक्षणिक संस्थान मे मैट्रिक और इंटर के उत्तीर्ण छात्र और छात्राओं को उनकी सफलता पर हौसला अफजाई करते हुए ललन पासवान ने कहा कि हमारी सरकार हो या दूसरों की सरकार हो अगर संविधानिक पद मिलता है तो मेरा संकल्प है कि शाहाबाद को इस संस्थानों का हक दिला कर रहेंगे।