रांची : शिवनगर बरगवा स्थित श्री शिव हनुमान मन्दिर का प्रथम वार्षिक उत्सव मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व् मे 251कलश के साथ कलश यात्रा निकाला गया। कलश यात्रा मन्दिर से शुरु होकर सपाही नदी पहुंचा, वहाँ से जल उठाकर बरगवा देवी मंडप, पतरा टोली शिव मन्दिर, महाराणा प्रताप चौक नामकुम बाजार बजरंग बली मंदिर, नामकुम थाना अवस्थित देव हनुमान मन्दिर होते हुए वापस शिवनगरी पहुंचा। 6 किलोमीटर की कलश यात्रा मे बच्चे, माताएं, बहने सभी जय श्री राम के नारे लगा रहे थे, पूरा वातावरण राममय हो गया था। यात्रा के उपरांत पूजा पंडित मुकेश भास्कर द्वारा कराया गया, फिर सुंदर कांड का पाठ हुआ।
उसके बाद सबों को खिचड़ी महाभोग प्रसाद दिया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि सह महावीर मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह उपस्थित रहे। मौके पर रामानंद पांडेय, प्रभु दयाल बडाइक, मुखिया अनिता तिर्की, विकास कुमार, आनंद कुमार, सुमित रॉय, वरुण सिंह, मनोज कुमार, फेकू लोहरा, चंद्र प्रकाश यादव, प्रकाश रॉय, अनुपमा देवी, मून देवी, पूनम देवी, ईशा देवी, चांदनी देवी, अखिलेश तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में भक्त उपस्थित थे।।