सरायकेला : Theराष्ट्रीय न्यूज़ के समाचार में प्रकाशित समाचार को सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति ने गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया। जिसके आलोक में गम्हरिया अंचल कर्मचारी प्रभात रंजन ने आदित्यपुर दिंदली बाजार में जाकर जमीन का स्थलनिरीक्षण किया।राष्ट्रीय न्यूज़ में समाचार प्रकाशित किया गया था कि आदित्यपुर थाना के पीछे दिंदली बाजार की जमीन को भू माफिया द्वारा खुलेआम सरकारी जमीन को बेचा जा रहा है। प्रशासन सरकारी जमीन को बचाने के लिए बोर्ड लगती है, सरकारी जमीन बचाने के लिए अभियान चलाती है, वही दिंदली बाजार में खुलेआम सरकारी जमीन सूत्रों के अनुसार खाता 48 के 1196 प्लॉट के बंदर बांट करते हुए सरकारी जमीन को माफियाओं द्वारा 4 से 6 लाख के बीच बेचा जा रहा है। यानी माल महाराज का मिर्जा खेले होली से प्रकाशित किया गया था ।
जिसके आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा ने गंभीरता से लेते हुए जांचों परांत दोषियों पर कार्रवाई की बातें कही थी, और उनके निर्देश पर आंचल कर्मचारी प्रभात रंजन द्वारा जांच प्रारंभ कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व में भी अंचला अधिकारी गम्हरिया के निर्देश पर जाकर निर्माण कार्यों पर रोक लगाई गई थी। परंतु भू माफिया सरकारी आदेश मानने को तैयार नहीं है, और सरकारी जमीन को बेचने के लिए बोली लगा रहे हैं। सरकारी जमीनों पर जमीनों पर भूमाफियाओं की गिद्ध दृष्टि बनी हुई है।