कैप्शन : प्रेसवार्ता की तस्वीर
Saraikela (संजीव मेहता) : श्री ब्रह्मर्षि विकास मंच का 14वां रक्तदान शिविर 16 फरवरी को वार्ड 18 के नेताजी सुभाष पार्क में आयोजित हो रहा है. जिसमें सभी वर्ग के लोगों को आमंत्रित किया गया है. इस महारक्तदान शिविर में 500 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है. रक्तदाताओं को रक्तवीर प्रतिष्ठा से सम्मानित किया जाएगा. जमशेदपुर ब्लड सेंटर और प्रतीक फाउंडेशन सहयोग कर रहा है. जिसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है. सभी राजनीतिक दलों, जातीय संगठनों और सामाजिक संगठनों को आमंत्रित किया गया है.
प्रेसवार्ता में संयोजक सतीश शर्मा, प्रतीक फाउंडेशन के निदेशक अजीत सरकार, अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा, श्रीराम ठाकुर, अवधेश्वर ठाकुर, चंद्रमा पांडेय, विनीत प्रसाद, अजय कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, भोगेंद्र नाथ झा, श्याम ज्ञानी साही, कुमार देवेंद्र, राजीव मोहन सिंह, कृष्ण मुरारी सिंह, रविंद्र सिंह, आयुश कुमार सिंह, शंभू प्रसाद, कृष्ण मिश्रा, अर्जुन शाही, मुन्ना सिंह, मुकुल ठाकुर, सुरेंद्र सिंह, चंद्रशेखर राय आदि शामिल थे.