सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया सीएचसी में पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई । सीएचसी मे एक भावनात्मक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर डॉक्टरों और कर्मचारियों ने मोमबत्तियां जलाकर व फूल अर्पित कर शहीदों को नमन किया। कार्यक्रम में डॉक्टर लक्ष्मी, अजय, विश्वजीत, संतोष, सरिता, बबीता, रणधीर, रानी, डॉक्टर नेहा, नसीम जी, सुजीत कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने एक साथ पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की वीरता और बलिदान को याद किया।
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने कहा कि हमारे देश के वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश की रक्षा की है। हमें उनके बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए और हमेशा उनके आदर्शों पर चलना चाहिए। इस अवसर पर देशभक्ति के गीत भी गाए गए और दो मिनट का मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। यह कार्यक्रम भावनात्मक और प्रेरणादायक रहा, जिसमें हर व्यक्ति ने देशभक्ति की भावना के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।