सरायकेला:(संजीव मेहता) : सरायकेला खरसावां जिले में
सड़कों पर हुई सडक दुर्घटनाएं और मौतों के आंकड़ें भयावह हैं. जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों में 2023 से 2025 फरवरी तक कुल 423 सड़क दुर्घटना में 341 मौतें हुई है जो हमें सचेत करता है कि हम सड़कों पर सड़क सुरक्षा नियम का पालन कर चलें. बता दें कि सोमवार को उपायुक्त की अध्यक्षता मे सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई है जिसमें
सड़क दुर्घटनाओ पर नियंत्रण तथा सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के पालन हेतु लोगों को विभिन्न माध्यम से जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं. उपायुक्त ने सड़को पर अवैध रुप से वाहन पार्किंग तथा दुकान लगाने पर नियम संगत कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है. सभी पेट्रोल पंप तथा दुर्घटना संभावित क्षेत्र में सड़क सुरक्षा सम्बन्धित जागरूकता संदेश लगाने के निर्देश उपायुक्त ने जारी किये हैं. आज उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई है. बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक मुकेश लूणायत, उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल,अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार,अपर नगर आयुक्त आदित्यपुर रवि प्रकाश, जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पदाधिकारी चांडील, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के साथ सभी अंचालाधिकारी, थाना प्रभारी एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे. बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा सड़क दुर्घटनाओ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से पूर्व की बैठक में दिए गए दिशा निर्देशो के अनुपालन का बिंदुवार समीक्षा कर सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर नियम संगत कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि आए दिन ओवर स्पीडिंग,सड़को पर अवैध पार्किंग की वजह से दुर्घटनाएं हो रही है. इस वित्तीय वर्ष 2023-24 मे हुए कुल दुर्घटनाओ का कमेटी गठित कर जाँच करते हुए मुख्य कारणों पर फोकस करते हुए अग्रतर कार्यवाही सुनिश्चित करें. साथ ही सभी चिन्हित ब्लैक स्पॉट (18) पर आवश्यक साइनेज बोर्ड तथा आवश्यकतानुसार स्ट्रीट लगवाना सुनिश्चित करें.
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि विभिन्न मुख्य सड़कों तथा चौक चौराहों पर अवैध रूप से की जा रही वाहन पार्किंग तथा आदित्यपुर, गम्हरिया, कांड्रा एवं चांडिल स्थित विभिन्न औद्योगिक संस्थानों द्वारा गेट के सामने मुख्य सड़क पर अवैध रूप से वाहन पार्किंग पर जाँचपरान्त कार्रवाई सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने कहा कि जिले मे हो रहे सड़क दुर्घटनाओ पर नियंत्रण करने तथा लोगों को सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के अनुपालन के प्रति जागरूक करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करें. विभिन्न विद्यालय तथा उच्च विद्यालयों में सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के अनुपालन हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के अनुपालन करने तथा अन्य लोगों को भी प्रेरित करें. पुलिस अधीक्षक मुकेश लूनायत ने कहा कि आए दिन हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा लोगों को यातायात नियमों के अनुपालन सुनिश्चित करने के नियमित जिले के मुख्य चौक चौराहो पर आवश्यक सिनेज बोर्ड तथा स्पीड लिमिट एवं नो एंट्री का साइनेज बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें. श्री लूनायत ने कहा कि सभी बाजार एवं मुख्य मार्गो में वैद्य वाहन पार्किंग की व्यवस्था हेतु अग्रतर कार्रवाई सुनिश्चित करें. साथ ही यातायात नियमों के उल्लंघन जैसे ओवर स्पीडिंग, ड्रंक एंड ड्राइव, ओवर लोडिंग आदि पर नियम संगत कार्रवाई करें.