पर्यावरण की रक्षा ,मानवता की सुरक्षा ʼ प्रोजेक्ट के तहत शहर के विभिन्न स्कूलों में पौधारोपण किया गया । अध्यक्ष पल्लवी दीप ने कहा कि 28 अगस्त से इस अभियान की शुरुआत की गई है। 31 दिन तक चले इस अभियान में प्रतिदिन औसत 10 पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया था। बच्चों को दे यह यह शिक्षा पर्यावरण की करें सुरक्षा ʼ इस स्लोगन के तहत स्कूलों में पौधारोपण कर अभियान की समाप्ति की गई। अभियान में शामिल स्कूल राजकीयकृत सरदार माधो सिंह, बालिका उच्च विद्यालय, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय दिन्दली आदित्यपुर, राजकीय ठक्कर बापा मध्य विद्यालय धातकीडीह बिष्टुपुर, कबीरिया उर्दू मेमोरियल स्कूल, राजकीयकृत जमशेदपुर उच्च विद्यालय शामिल रहे।कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष पल्लवी दीप ,परिणीता जायसवाल प्रधानाध्यापिका सरिता कुमारी , रजनी सिन्हा, पंकज कुमार शिक्षिकाओं में बिपाशा, मीरा कुमारी, रजनी रंजन, नबिदा परवेज , मधु रानी की भूमिका महत्वपूर्ण रही।