जमशेदपुर : ई गवर्नेंस सोसाइटी जिला प्रशासन पूर्वी सिंहभूम की ओर से सेफर इंटरनेट 2025 का आयोजन साकची करीम सिटी कॉलेज में किया गया।एक दिवसीय इस कार्यशाला में जिला प्रशाशन की ओर से ADM सह प्रभार प्रभारी DDC अनिकेत सचान, एसडीओ शताब्दी मजूमदार,ssp किशोर कौशल सहित करीम सिटी कॉलेज के प्रिंसिपल शिक्षक एवं छात्र मौजूद थे।कार्यक्रम का उद्देश्य वर्तमान समय में बढ़ते साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए उस पर अंकुश लगाना है।
इसे लेकर कार्यशाला के माध्यम से adm,एसडीओ और ssp ने किस तरह से किए जाने वाले अपराध के बारे में जानकारी देते हुए इससे बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सचेत किया गया कि कोई भी बैंक या संस्थान अपने ग्राहक को सूचना मात्र ही जानकारी दी जाती है उसके अलावा किसी भी तरह की अन्य बातें फोन पर नहीं करते, ऐसे में किसी के द्वारा बाते की जाती है तो उससे बचने की आवश्यकता है बावजूद इस तरह के अपराध के शिकार होने पर अविलंब 1.9.3.0 पर सूचित करे ताकि पुलिस अविलंब ठगी किए गए राशि को ट्रांजैक्शन होने से रोक जा सके।