कोडरमा : डोमचांच थाना क्षेत्र के रूपनडीह गांव में दो गुटों के बीच विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। बैनर हटाने को लेकर शुरू हुआ मतभेद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आक्रोशित भीड़ के हमले में थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है।
इस अप्रिय घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव बना हुआ है। पुलिस हालात पर काबू पाने की कोशिश कर रही है और शांति बनाए रखने की अपील कर रही है। प्रशासन का कहना है कि उपद्रवियों की पहचान की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों में भय और असमंजस की स्थिति बनी हुई है। पुलिस लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही है ताकि स्थिति और न बिगड़े। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही स्थिति सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं।