सिवान: बिहार इन दिनों आए दिन कहीं ना कहीं रिश्वत की आरोप में अधिकारियों पर गाज गिर रही है।खासकर थाने की जहां कोई बिना पैरवी पर पैसा की तो बात ही नहीं सुनता, कहा जाता है ऐसे ही लोगों जुबान से, खैर जो भी हो। बिहार के सिवान जिले कि महिला थाने की दो महिला अफसर रिश्वत मांगने के आरोप में पुलिस अधीक्षक द्वारा सस्पेंड कर दिए गए हैं। महिला थाने के थाना प्रभारी अनुराधा कुमारी और अपर थानाध्यक्ष मुन्नी कुमारी को गुरुवार को रिश्वत के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। उन पर आरोप है कि वे दोनों चेंबर के ऊपर बने अपने प्राइवेट कक्ष में फरियादी महिलाओं से न्याय के बदले पैसे मांगती थी और मना करने पर महिलाओं के साथ बदसलूकी करती थी। जिसके आलोक में सिवान पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा द्वारा दरौंदा थाना क्षेत्र की रजनी कुमारी ने उनके जनता दरबार में आवेदन दिया था। जिसमें दोनों पर जबरन थाना में बैठाने और ₹15000 रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगाया था। इसकी जांच मुफस्सिल इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित कर रहे थे। जिनके जांच रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है ।