Saraikela (संजीव मेहता) : रामनवमी को लेकर क्षेत्र में स्थापित होने वाले झंडे और जुलूस पर नियंत्रण को लेकर विद्युत कार्यपालक अभियंता संजीत कुमार पासवान ने विद्युत कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए हर क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ रखने को विद्युत कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी है जो 6 अप्रैल से 7 अप्रैल तक के लिए प्रभावी रहेगा.
जानकारी देते हुए कार्यपालक अभियंता ने बताया कि आदित्यपुर के पूजा स्थलों पर नियंत्रण के लिए नियंत्री पदाधिकारी विद्युत सहायक अभियंता दिलीप महतो को बनाया गया है जिनके सहयोगी के रूप में विद्युत कनीय अभियंता सन्नी कुमार तैनात किए गए हैं. जिनके साथ क्षेत्रवार विद्युत कर्मियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी आदित्यपुर 2 के विद्युय सहायक अभियंता सुभाष कुमार को नियंत्री पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है जिनके सहयोगी के रूप में विद्युत कनीय अभियंता माणिक चंद्र शर्मा को जिम्मा सौंपा गया है. कंट्रोल रूप के नियंत्री पदाधिकारी को ही गम्हरिया क्षेत्र का भी प्रभार सौंपा गया है.