जमशेदपुर : रामनवमी विसर्जन जुलूस को लेकर जिला प्रशासन ने जमशेदपुर के विभिन्न महत्वपूर्ण नदी घाटों का निरीक्षण किया । इस मौके पर उपायुक्त अन्नय मित्तल , एसएसपी किशोर कौशल, JNAC के नगर आयुक्त कृष्ण कुमार एसडीओ एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे, जिनके द्वारा नदी घाटों के साफ सफाई,विद्युत की व्यवस्था, घाट तक आने-जाने के सुगम रास्ते सहित अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया गया।
इस मौके पर उपायुक्त और ssp ने कहा कि जमशेदपुर में शुरू से यह परंपरा रही है कि अखाड़ा समिति झंडा को ठंडा करने के लिए नदी घाट में जाते हैं इसे लेकर जुलूस भी निकाली जाती है, ऐसे में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसे लेकर शहर के महत्वपूर्ण घाटों का निरीक्षण किया गया है। बता दे कि शहर में 200 से ज्यादा अखाड़े समिति जुलूस के रूप में झंडा लेकर नदी घाट पहुंचते हैं इस दौरान हजारों श्रद्धालु उनके साथ होते हैं इसे लेकर शहर में एक उल्लास और उत्साह का माहौल रहता है इसी के मद्दे नजर जिला प्रशासन प्रत्येक वर्ष सुविधाओं को लेकर पूरी तैयारी करती है।