तिलौथू(रोहतास) : ग्राम सरैया के श्री हनुमान मंदिर के प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद के द्वारा रामोत्सव पखवाड़े के तहत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्श चरित्र पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें उपस्थित लोगों को श्री राम के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार विभाग के क्षेत्र प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के प्रेरक भाषण से हुई।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, “श्री राम का जीवन एक आदर्श है, जिसमें भाईचारा, पुत्र धर्म, पति धर्म, पिता का प्रेम और मित्रता के सर्वोत्तम उदाहरण छुपे हुए हैं। हमें भी श्री राम के आदर्शों पर चलकर अपने जीवन को उपयोगी बनाना चाहिए।”जिला मंत्री यश उपाध्याय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए युवाओं से आह्वान किया कि, “प्रभु श्रीराम के दिखाए गए मार्ग पर चलकर हम परिवार और समाज में एक सुंदर और सकारात्मक वातावरण का निर्माण कर सकते हैं।” इस पवित्र अवसर पर समाजसेवी हंसराज कुमार, मुखिया संजय चौधरी, उपमुखिया अमित कुमार गुप्ता, अभय विजय, सोनू अभिषेक सहित दर्जनों महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे और इस दिव्य आयोजन का हिस्सा बने। कार्यक्रम के अंत में धार्मिक भजन-कविता और अर्पण के साथ प्रभु श्री राम के प्रति श्रद्धा और सम्मान व्यक्त किया गया। इस आयोजन ने न केवल धार्मिक उत्साह को बढ़ाया बल्कि समाज में श्री राम के आदर्शों को अपनाने की प्रेरणा भी दी।