सरायकेला / (संजीव मेहता) : पूरे देश में रेलवे यूनियन की मान्यता के लिए हो रहे मतदान में करीब ग्यारह लाख से अधिक रेलवे कर्मचारियों के भाग लेने की संभावना है. आज पहले दिन की मतदान संपन्न होने के करीब पहुंच चुकी है. अब तक लगमग चालीस फीसदी मतदाताओं ने अपने वोट का प्रयोग किया है. दक्षिण पूर्व रेलवे के चारों मंडलो में भारी मतदान चल रहा है. आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के नेतृत्व में दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के धीरे-धीरे पूरी मतबूती के साथ भारी बहुमत से विजयी होने के लिए अग्रसर है. मुख्य मुकाबला दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन और दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस काग्रेस के बीच में ही है. इसके अलावा भी चार यूनियन और भी चुनाव मैदान में हैं जिसमें दक्षिण पूर्व रेलवे तृणमूल कांग्रेस, दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ, दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर यूनियन और बहुजन स्वतंत्रत रेलवे कर्मचारी यूनियन शामिल हैं. आल इंडिया रेलवे ट्रेक मेन यूनियन, आल इंडिया रेलवे सिग्नल व दूर संचार कर्मचारी यूनियन आसमा के सहित कई अन्य रेलवे कर्मचारी संघों की समर्थन से दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के भारी बहुमत से जीतने के आसार बढ़े हुए हैं.
बता दें कि इस समय यूनियन चुनाव में लगभग 35 प्रतिशत वोट हासिल करने की बाध्यता है. जो भी यूनियन इससे ज्यादा मत हासिल करेगा वहीं यूनियन रेलवे के साथ मंडल जोन और रेलवे बोर्ड स्तर पर आयोजित होने वाले स्थायी वार्ता तंत्र पीएनएम में रेलवे प्रबंधन के साथ शामिल होगा. सर्वाधिक चक्रधरपुर रेल मंडल मे 24,140 मतदाता हैं और इस तरह आद्रा रांची और खड़गपुर रेल मंडल में भी मतदान जारी है. सीकेपी में कुल तीस मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है।