पश्चिम बंगाल : पश्चिम बंगाल पुलिस ने एक बड़े अंतर्राज्यीय फर्जी रेलवे नौकरी रैकेट का पर्दाफाश किया है, जिसका मुख्य केंद्र आसनसोल का औद्योगिक और कोयला क्षेत्र है। इस रैकेट के मास्टरमाइंड दिनेश कुमार और प्रीति अरोड़ा उर्फ सीमा को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया। दिनेश आसनसोल के दुर्गा कॉलोनी और सीमा सुकांत पल्लि इलाके की निवासी हैं। लखनऊ में ये दोनों पति-पत्नी बनकर रह रहे थे। इस फर्जीवाड़े की जांच नवंबर में शुरू हुई, जब एक शिकायतकर्ता ने रेलवे नौकरी के नाम पर ठगे जाने की रिपोर्ट दी। 30 नवंबर को पुलिस ने बिहार निवासी हरिंदर सिंह को गिरफ्तार किया और उसके घर से फर्जी नियुक्ति पत्र सहित कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए।
पूछताछ में हरिंदर ने दिनेश और सीमा का नाम उजागर किया। इसके बाद पुलिस ने आसनसोल से अवधेश कुमार को गिरफ्तार किया, जिसने भी दिनेश और सीमा को रैकेट का मास्टरमाइंड बताया। जानकारी के आधार पर पुलिस ने लखनऊ में छापेमारी कर दिनेश और सीमा को हिरासत में लिया और ट्रांजिट रिमांड पर आसनसोल लाया। फिलहाल दोनों पुलिस हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ जारी है ताकि रैकेट के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा सके।