जमशेदपुर : आदिवासी समुदाय के महत्वपूर्ण पर्व सरहुल को लेकर पूरी तैयारी जोर-जोर से की जा रही है इसी के तहत बारीडीह स्थित झामुमो संपर्क कार्यालय में सरहुल के पूर्व संध्या पर झारखंड मुक्ति मोर्चा सिदगोड़ा शाखा समिति बिशु कुमार के द्वारा महिलाओं के बीच वस्त्र वितरण किया गया। इस मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नगर अध्यक्ष दलगोविंद लोहरा सहित काफी संख्या में पार्टी और समिति के अधिकारी मौजूद थे।
इस मौके पर समिति एवं जिला अध्यक्ष ने बताया कि जिस तरह सभी समाज के लिए यह महीना नव वर्ष का है इसी क्रम में आदिवासियों के लिए भी यह सरहुल नव वर्ष का एक प्रतीक है। इसके पूर्व संध्या पर महिलाओं के बीच सरहुल की बधाई देते हुए वस्त्र प्रदान किया गया। उनके द्वारा यह भी जानकारी दी गई थी एक अप्रैल को सरहुल के अवसर पर सरहुल केंद्र समिति की ओर से जमशेदपुर में केंद्रीय सरहुल पूजा समिति की ओर से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जो सीताराम डेरा से प्रारंभ होगा और विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए पुनः सीतारामडेरा पूजा स्थल पर संपन्न होगी ।