मुंबई : प्रीमियम और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों को इस दीवाली अच्छी खासी बिक्री की उम्मीद है इसलिए बड़ी कंपनियां बड़े गांव खेलने जा रही है दक्षिण कोरिया कंपनी सैमसंग ने जहां बाजार में1.15 करोड़ रुपए का टीवी उतार दिया है कंपनी को उम्मीद है कि ₹100000 से महंगे टीवी फ्रिज की बिक्री 20% ज्यादा होने की उम्मीद है पहली बार जब लोग ने 75 लख रुपए का टीवी उतरा था तब फेस्टिवल सीजन में कंपनी 20 टीवी बेचने में सफल हुई थी देश में सालाना 1 लाख करोड़ के इलेक्ट्रॉनिक उपभोक्ता सामान बिकते हैं।इसी तरह सस्ते स्मार्टफोन की बिक्री सालाना आधार पर भले ही घटी है।लेकिन इसी आधार पर महंगे फोन की बिक्री 50% बढ़ी है। इसमें ₹30000 से ज्यादा कीमत के फोन शामिल हैं। एप्पल और सैमसंग की हाई एंड प्रोडक्ट में बड़ी हिस्सेदारी है। इसी तरह प्रीमियम कारों की बिक्री 33% तक ज्यादा है 2023 की जनवरी से जून तक की छिमाही में 18567 लग्जरी कारे बिकी है। पिछले साल यही आंकड़ा 15347 था। यानी 33% की बढ़ोतरी लाइफस्टाइल और फैशन प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी लुइस फिलिप व पियूमा जैसे ब्रांड की बिक्री 4 साल में 34% बढ़कर 2.5 अरब डालर हो गई।त्योहारिक बुकिंग अच्छी है इसलिए कंपनियां दूसरी छिमाही में ही अच्छी बिक्री का अनुमान लगाए हुए हैं।