सरायकेला : सरायकेला जिले के अंतर्गत चांडिल के तनकोचा गांव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमआरवाई) के तहत एनएच 32 से बनाई गई सड़क में धांधली और घोटाले के कारण एक साल के भीतर ही सड़क जर्जर हो गई है। 76 लाख रुपये की लागत से बनी यह सड़क हरेलाल कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 23 जून 2023 को पूरी की गई थी। पांच सालों तक इसकी मरम्मत और देखरेख का जिम्मा भी कंपनी को दिया गया था, लेकिन आज तक कोई मरम्मत नहीं की गई है। घटिया निर्माण के कारण सड़क टूट गई है, जिससे गांव के लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। बातकुमकोचा के वार्ड सदस्य धीरू टुडू ने हरेलाल कंस्ट्रक्शन पर काम में लापरवाही का आरोप लगाया है। गांव में एंबुलेंस भी आने से कतराती है, जिससे आपात स्थिति में बहुत परेशानी होती है।
गांव के वीरेंद्र का कहना है कि काम अधूरा छोड़ दिया गया था और सड़क किनारे केवल मिट्टी भरकर छोड़ दी गई थी। सड़क की गुणवत्ता इतनी खराब है कि एक साल में ही गिट्टी दिखने लगी है।