जमशेदपुर : 2 दिन बाद 15 अगस्त है जिसे लेकर एक ओर जहां शहर के बाजारों में तिरंगा झंडा की बिक्री आरंभ हो चुकी है वही बाजार मूल्य से तीन गुना कम में डाक घर से झंडा मिल रहा है इसे लेकर प्रधान डाक घर बिस्टूपूर में 18 हजार 500 झंडा आवंटन हुआ है जिसके पहले खेप में साढ़े 3 हजार झंडा सोमवार को पहुंच चुका है जिसकी छंटाई की जा रही है जिसके बाद सिंहभूम डिवीजन हेड ऑफिस के अंतर्गत आने वाले 48 उप डाक घरों में उपलब्ध करा दी जाएगी। वही डाक घर में झंडा आने की जानकारी मिलते ही शहर वासी बिस्टूपूर पोस्ट ऑफिस में पहुंचने लगे यहां से तीन बाई 2 की झंडा मात्र 25 रुपए में उपलब्ध है जो बजार से काफी कम है वैसे बाजारों में 400 तक की तिरंगा उपलब्ध है जो काफी महंगा है इसी वजह से देश प्रेमियों का रुख डाक घर की ओर होने लगा यहां पर ऑफ लाइन और ऑन लाइन,दोनो प्रक्रिया से झंडा प्राप्त कर सकते ऑन लाइन से बुकिंग करने पर 24 घंटे के अंदर ग्राहक के घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है जिसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क अदा नहीं करनी होगी।
झंडा लेने आए ग्राहक का कहना है की खादी कपड़े से बनी झंडा 25 रुपए के मिल जा रही है जबकि बाजार में इसकी कीमत 100 रुपए है इसी वजह से लोगो का रुख पूरे विश्वास के साथ डाक घर की ओर बढ़ा है।इधर सहायक डाक पाल मेल के निशांत कुमार ने बताया की केंद्र सरकार की ओर से घर घर झंडा अभियान के तहत डाक घर की भी सहायता ली जा रही रही है इसी के तहत 25 रुपए में झंडा सभी डाक घरों में उपलब्ध कराया गया है। वही बाजार में झंडा बिक्री करने वाले दुकानदार ने बताया की उनके पास बच्चो से लेकर बड़ों तक के लिए छोटे बैच से लेकर माला और बड़े तिरंगा झंडा उपलब्ध है जिसकी कीमत 10 से लेकर 400 तक है।