सरायकेला : बदलते जमाने के दौर में क्या रिश्ते की बुनियाद भरोसे की बागडोर इतनी कमजोर हो गई है कि, कोई भी अपने-अपने रिश्ते की खुलेआम कत्ल कर दे। चौकीय नहीं यह कटु सत्य है कि आज बदलते जमाने के इस दौर में लगता है रिश्ते की विश्वास की बुनियाद कमजोर हो गई है। जो आज अपनी रिश्ते और भरोसे पर विश्वास ना रहा। यह घटना घटित हुई है।सरायकेला खरसावां जिले के चौका थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जो रिश्ते की बुनियाद और भरोसे को तार तार करके रख दिया है। कुरली गाँव के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और ढाई साल के बच्चे को जहर देकर मार डाला है. इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी रोहित महतो फरार हो गया है. ग्रामीणों के अनुसार रोहित महतो की शादी 2021 में धूमधाम से हुई थी. शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था. ग्रामीणों का अनुमान है कि कल भी किसी विवाद के चलते आरोपी ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी और बच्चे को जहर देकर मार डाला है।
घटना की सूचना मिलने पर चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो ने बताया कि फरार आरोपी रोहित महतो के बुजुर्ग पिता ही घर पर मौजूद हैं, जिन्होंने पुलिस को बताया कि रात में खाना खाने के बाद वे अपने कमरे में सो रहे थे. सुबह उन्हें इसकी जानकारी हुई. इस घटना से गांव में गम और आक्रोश तथा मातम का माहौल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।