जमशेदपुर : सिंहभूम डिवीजन के 82वा झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक का उद्घाटन जमशेदपुर के बिस्टुपुर में किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर बैंक के अध्यक्ष मदन मोहन बरियार ने फीता काटकर की। इस दौरान बैंक की अन्य अधिकारियों के अलावे काफी संख्या में ग्राहक भी मौजूद थे।इस मौके पर बैंक का पहला महिला खाताधारी को मुख्य अतिथि ने पासबुक प्रदान की, वही विभिन्न प्रकार से मुद्रा लोन का भी वितरण किया गया। इस मौके पर मदन मोहन ने कहा कि यह बैंक प्रदेश में तीसरे स्थान पर है।
जिसका 447 वा शाखा का उद्घाटन जमशेदपुर में किया गया। जल्द ही अन्य चार शाखा का भी उद्घाटन इस वित्तीय वर्ष में के ली जाएगी। वहीं उन्होंने कहा की इस बैंक में 45 लाख ग्राहक है, और 10,800 करोड का टर्न ओवर वर्तमान में है। इस बैंक से 5000 से लेकर करोड़ों का लोन लिया जा सकता है। इसके लिए अन्य बैंकों की तरह जटिलता वाली प्रक्रिया का सामना ग्राहकों को नहीं करना पड़ेगा।