सरायकेला / (संजीव मेहता) : एनएफएस कोटे का राशन नवंबर माह में आपूर्ति नहीं होने से जिले के लाखों जन वितरण प्रणाली के उपभोक्ताओं में निराशा है, उन्हें अपना घर बार चलाना मुश्किल हो रहा है. इस संबंध में जहां गोदाम प्रबंधक अभिषेक हाजरा ने डीएसओ सत्येंद्र कुमार महतो को पत्र लिखकर खाद्य सामग्री आपूर्ति नहीं होने से अवगत कराया है वहीं जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने द राष्ट्रीय न्यूज़ को बताया कि राशन सामग्री आपूर्ति सिस्टम में कुछ गड़बड़ी की वजह से यह हालात बने हैं. उन्होंने कहा कि एक दो रोज में राशन आपूर्ति गोदाम में कर दी जाएगी जिसके बाद सभी राशन डीलरों तक राशन जाएगी जो उपभोक्ताओं को संभवतः 10 दिसंबर तक वितरण कर सकेंगे.
बता दें कि जिले के लाखों जरूरत मंद उपभोक्ताओं को नेशनल फ़ूड सिक्योरिटी (एनएफएस) योजना के तहत प्रत्येक व्यक्ति 5 किलो अनाज मिलता है जो नवंबर माह में अब तक अप्राप्त है जिसके वजह से जिले के राशन डीलर जहां उपभोक्ताओं के सवाल से परेशान हैं वहीं गोदाम प्रबंधक डीलरों के सवाल से परेशान हैं. हर दिन गम्हरिया के गोदाम पर डीलर पहुंच रहे हैं और राशन मिलने की स्थिति की जानकारी ले रहे हैं लेकिन उन्हें राशन नहीं दिया जा रहा है।