सरायकेला / (संजीव मेहता) : श्रीश्री सार्वजनिक सरस्वती पूजा (जय श्रीराम युथ स्पोर्टिंग क्लब) रेलवे कॉलोनी मैदान आदित्यपुर-2 पंडाल का उद्घाटन एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक प्रो.डॉ गौतम सूत्रधर ने किया। उनके साथ एनआईटी के चीफ वार्डेन डॉ लाल जी प्रसाद, चंचूर सिंह, सतीश शर्मा, जय प्रकाश शर्मा अतिथि के रूप में मौजूद थे। क्लब के अध्यक्ष मोहित कुमार ने बताया कि यहां पिछले वर्ष से ही आसपास के विद्यार्थियों और क्लब के सदस्यों द्वारा मां सरस्वती की पूजा धूमधाम बसे की जा रही है।
इस आयोजन को सफल बनाने में क्लब के कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार, शुभंकर सिंह, राजू मुखी, पुनीत राव, मिथुन चटर्जी, मिंटू राय, मनीष, विवेक दुबे, गोबिंदो बसई, तारकेश्वर, शिव शंकर वर्मा, भोला प्रसाद, रॉकी, सरवन, सुभाष करवा, विक्रम, रोबिन तराई, नितेश राज, रोहित कुमार, अंकित करवा, सुबर्तो सिंह, जगदीश आदि समिति सदस्य लगे हुए हैं। यहां 04 फरवरी को दिन में भोग और शाम को जागरण का कार्यक्रम के साथ सरस्वती उत्सव सम्पन्न होगा।