रांची : राज्य के राजधानी रांची में रिम्स परिसर होकर जा रहे तीन निर्दोष लड़कों को पड़कर रिम्स में मारपीट कर जख्मी करने को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया है। बताया जा रहा है कि रिम्स परिसर से होकर अपने घर जा रहे तीन निर्दोष लड़कों की पिटाई के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। गोलबंद हुये परिजनों और लोगों ने रिम्स पहुंच कर जमकर हंगामा बरपा है । लोगों का कहना है कि बीती रात करीब एक बजे रिम्स के गेट नंबर 2 से नया टोली जा रहे कुछ स्थानीय युवकों को रोक लिया गया। तीनों अपने घर जा रहे थे। रिम्स के कुछ छात्रों ने तीनों को रिम्स परिसर में ले जाकर मारा-पीटा। घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंची बरियातू पुलिस ने तीनों युवकों को बचाया और उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया। इस घटना की खबर जंगल में आग की तरह फैल गया। स्थानीय लोग गोलबंद होकर रिम्स पहुंच गये और जोरदार हंगामा किया।
पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत किया। इस घटना से पहले राजधानी के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में कुछ नशेड़ियों ने एक युवक की पिटाई कर उसका एक हाथ तोड़ दिया। इसके बाद इलाके के लोग गोलबंद होकर हिंदपीढ़ी थाना पहुंच गये और थाने का घेराव कर दिया। लोगों का गुस्सा उबाल पर था। कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस इलाके में गश्ती तक नहीं करती है। बीती रात हुई इस घटना के बाद बहुत समझाने-बुझाने के बाद थाना का घेराव हटाया गया।