सरायकेला : आदित्यपुर स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल अस्पताल में सोमवार से आयुष्मान कार्ड से गरीबों का इलाज शुरू हो गया है. इस बात की जानकारी अस्पताल के चेयरमैन मदन मोहन सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि उनके अस्पताल में 650 बेड की सुविधा है, साथ ही उनके यहां सुपर मल्टी हॉस्पिटेलिटी की व्यवस्था है. आज से उनके यहां नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत बीमित मरीजों का इलाज शुरू हो गया है. अस्पताल के महिला कल्याण समिति के चेयरमैन मृत्युंजय झा और सितवंतो देवी ने बताया कि अब यहां गरीब से गरीब तबके के मरीजों का भी मल्टी हॉस्पिटेलिटी इलाज संभव हो गया है।
उन्होंने बताया कि कम समय में ही अस्पताल के चिकित्सकों एवं नेताजी सुभाष ग्रुप के सामूहिक प्रयास से इस अस्पताल ने मरीजों को बेहतर और गुणवत्तायुक्त सेवा देने में सफल रहे हैं. इस अस्पताल में जटिल से जटिल रोगों का उपचार शुरू हो चुका है इसके लिए योग्य चिकित्सक और अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है।