जमशेदपुर : जमशेदपुर में नवनिर्माधीन डिमना चौक स्थित एमजीएम अस्पताल को सुचारू रूप से आरंभ करने को लेकर जमशेदपुर एडीएम ने अस्पताल के अधीक्षक और अन्य पदाधिकारीयो के साथ बैठक की जिसमें नवनिर्माधीन अस्पताल भवन में पानी की समस्या को लेकर चर्चा करते हुए जल्द से जल्द समस्या का निदान कर आरंभ करने पर विचार विमर्श किया गया है वही साकची के पुराने भवन में कंस्ट्रक्शन का काम में किसी प्रकार का रुकावट ना हो इसका भी निरीक्षण किया गया और कंस्ट्रक्शन कार्य में आ रही समस्या के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान ADM लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सुजान ने कहा कि नए भवन आरंभ हो जाने से मरीजो के इलाज में काफी सुविधा होगी क्योंकि पुराने भवन के मरीजों को नए भवन में शिफ्ट कर आधुनिक पद्धति से उनका इलाज किया जा सकेगा वही पुराने भवन का भी इस्तेमाल किया जाएगा ताकि मरीजों को ज्यादा परेशानी ना हो इसे लेकर जल्द से जल्द सभी समस्याओं का निदान करने का प्रयास किया जा रहा है।