प्रतीक सिंह/ नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन ‘मानस’ की शुरुआत की, जिसका मतलब है ‘मादक पदार्थ निषेध सूचना केंद्र’ या ‘मादक पदार्थ निषेध खुफिया केंद्र’। यह टोल फ्री नंबर 1933 पर 24 घंटे उपलब्ध है। इसके तहत वेब पोर्टल और मोबाइल एप भी शुरू किए गए हैं, जहां किसी भी नशीली दवा से संबंधित अपराध की सूचना दी जा सकती है और पुनर्वास परामर्श की मदद मांगी जा सकती है। सभी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी। शाह ने बताया कि ड्रग्स कारोबार अब नारको -टेरर से जुड़ गया है। पिछले 10 सालों में 22,000 करोड़ रुपये मूल्य की 5,43,000 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की गई हैं। ड्रग्स की तस्करी अब एक मल्टीलेयर्ड अपराध बन गया है, जिसके खिलाफ सभी को खड़ा होना होगा।
उन्होंने सभी एजेंसियों और पुलिस को निर्देश दिया कि उनका लक्ष्य सिर्फ ड्रग्स उपयोगकर्ताओं को पकड़ना ही नहीं, बल्कि इस कारोबार में लगे लोगों और नेटवर्क को ध्वस्त करना भी होना चाहिए।