रायपुर( छत्तीसगढ़) : छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर जिलों में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में 30 नक्सली मारे गए हैं। इस घटना में एक जवान भी शहीद हुआ है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गंगालूर थाना क्षेत्र के पास बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती इलाके और कांकेर जिले में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया गया था, जहां सुबह सात बजे से गोलीबारी जारी रही। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 26 नक्सलियों के शवों के साथ-साथ भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इसे नक्सलवाद के खिलाफ सरकार की कड़ी नीति की बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार नक्सलियों के खिलाफ कड़ा कदम उठा रही है और आत्मसमर्पण के बावजूद जो नक्सली नहीं मान रहे, उनके खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ में इस साल की अब तक की सबसे बड़ी सफलता है, जहां विभिन्न ऑपरेशनों में कुल 113 नक्सली मारे गए हैं। इनमें से 97 बस्तर संभाग के सात जिलों में मारे गए।