जमशेदपुर : जमशेदपुर में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को दरकिनार करते हुए जमशेदपुर शहर के निजी स्कूलों द्वारा नवी कक्षा के बच्चों से फीस वसूली करने के विरोध में जमशेदपुर अभिभावक संघ ने उपायुक्त कार्यालय में प्रदर्शन कर विरोध जताया है। बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 लागू होने के बाद सभी निजी स्कूलों में आठवीं तक नि:शुल्क शिक्षा अनिवार्य की गई थी।लेकिन इसके बाद केंद्र सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लागू की गई इसके तहत 12वीं तक के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करनी है लेकिन झारखंड में नई शिक्षा नीति लागू नहीं होने से शहर के निजी स्कूल नई शिक्षा नीति को अनदेखी करते हुए अब नवी कक्षा के बच्चों के अभिभावकों को फरमान जारी कर 3000 रुपए प्रतिमाह फीस देने की मांग कर रहे हैं।ऐसी स्थिति में अभिवंचित एवं कमजोर वर्ग के अभिभावक फीस चुकाने में असमर्थ है जिस वजह से शहर के सैकड़ो बच्चो में शिक्षा से वंचित होने की संभावना बढ़ती जा रही है।
सबसे पहले जमशेदपुर अभिभावक संघ के पास मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल द्वारा फीस वसूलने की शिकायत मिलने के बाद संघ ने अभिभावकों के साथ उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त को ज्ञापन सौंपी जिनके माध्यम से 12वीं कक्षा तक निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने की मांग की गई वहीं झारखंड सरकार से भी मांग की गई है कि जल्द ही नई शिक्षा नीति 2020 को लागू करें ताकि निजी स्कूलों के मनमानी पर रोक लगाया जा सके।