सरायकेला / (संजीव मेहता) : आदित्यपुर नगर निगम की बनाई सड़कें जब सालभर में ही हुई जर्जर तो इसे अब पथ निर्माण विभाग सरायकेला खरसावां द्वारा किया जा रहा है पुनर्निर्माण, जिससे लोगों में हर्ष का माहौल है. बता दें कि करोड़ों रुपये खर्च कर नगर निगम ने 14वें और 15वें वित्त आयोग के फंड से आदित्यपुर नगर निगम की 10 बड़ी सड़कों का निर्माण कराया गया था, लेकिन सारी सड़कें एक साल में हो जर्जर हो गई थी. यह देख तत्कालीन मुख्यमंत्री और क्षेत्र के विधायक चम्पई सोरेन ने अपने कार्यकाल में सभी सडकों का हस्तांतरण पथ निर्माण विभाग को कर उसे दोबारा पुनर्निर्माण का आदेश दिया था. जिसका टेंडर निकाल पथ निर्माण विभाग ने अब संवेदक नव निर्माण बिल्डर से बिटुमिनस सड़क का निर्माण करवा रही है।
इस बात को लेकर क्षेत्र के लोगों में हर्ष का माहौल है. इस बात से यह परिलक्षित हो गया है कि नगर निगम के ठेकेदारों ने घटिया सड़कें बनाई थी जिसके ऊपर अब पथ निर्माण विभाग अलकतरा डालकर पुनर्निर्माण करवा रही है।