रोहतास सासाराम : रोहतास जिले के सासाराम के डी०आर०डी०ए० सभागार, में काराकाट सांसद सह- अध्यक्ष, जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की महत्वपूर्ण बैठक राजा राम सिंह की अध्यक्षता में आहुत की गई। उक्त बैठक में दिनारा विधायक विजय कुमार मंडल, विधान परिषद् सदस्य श्री अशोक कुमार पाण्डेय, अन्य माननीय विधायक/ विधान परिषद् सदस्य के प्रतिनिधिगण, विभिन्न प्रखण्डों के माननीय प्रमुख, नगर निकाय के मुख्य पार्षद, अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित हुये। जिला पदाधिकारी, रोहतास, पुलिस अधीक्षक, रोहतास उप विकास आयुक्त रोहतास, अपर समाहर्ता, रोहतास सहित सभी जिला स्तरीय/विभाग के पदाधिकारीगण की उपस्थिति में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में पूर्व की बैठक में माननीय जनप्रतिनिधि के द्वारा उठाये गए विषय / समस्या की समीक्षा की गई। साथ जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के द्वारा क्रियान्वित कार्यकलापों के बारे में अध्यक्ष महोदय को अवगत कराया गया। उक्त बैठक में कई जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने क्षेत्र से संबंधित कई बिषय प्रस्तुत किय गये जो मुख्यतः जल संसाधन विभाग, पथ निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, प्रखण्ड/अंचल/नगर निकाय इत्यादि से संबंधित थे। जिसका जिला स्तर से निष्पादन करने का आश्वासन जिला प्रशासन द्वारा समिति को दिया गया है।
अन्त में माननीय सांसद काराकाटसह अध्यक्ष, जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (DISHA) श्री राजा राम सिंह एवं अन्य उपस्थित सभी माननीय का जिला प्रशासन, रोहतास के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करते हुये अध्यक्ष महोदय की अनुमति से सक्धन्यवाद बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई।