मनचाहा पोस्टिंग को लेकर जूटे जुगाड़ में, पहुंच पैसे पैरवी की हो रही है, आजमाइश।
रांची : होने वाले आगामी चुनाव को देखते हुए राज्य में बड़े पैमाने पर दो से तीन चरणों में ट्रांसफर पोस्टिंग पुलिस विभाग में करने की तैयारी चल रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सूची भी संभवत बनकर तैयार हो गई है। झारखंड पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर 2-3 चरणों में दिसंबर तक होने वाले आगामी चुनाव को देखते हुए मनचाहा पोस्टिंग को लेकर सभी अपने अपने जुगाड़ में जुटकर, पहुंच पैसे पैरवी की जोर आजमाइश ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए कर रहे है। एक जिले में तीन वर्षों से कार्यरत पदाधिकारी कर्मचारियों को चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार स्थानांतरण किए जाने की बातें कही जा रही है। जिसको लेकर राज्य पुलिस मुख्यालय द्वारा प्राप्त सूत्रों के अनुसार पूर्ण रूप से तैयारी कर ली गई है। राज्य के नए पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह के पदभार संभालने के बाद होने वाले चुनाव को लेकर और चुनाव को देखते हुए राज्य में प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़े पैमाने पर दिसंबर 2023 तक दो से तीन चरणों में ट्रांसफर पोस्टिंग की बातें कही जा रही है।जिसमें वरीय से लेकर कनीय पदाधिकारियों की सूची संभवतः तैयार हो चुकी है ।