जमशेदपुर : जमशेदपुर लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज में एन.सी.सी. 7/37 झारखण्ड बटालियन द्वारा फायर सेफ्टी के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से फर्स्ट एड फायर फाईटिंग ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें सोनारी एयरपोर्ट के फायर सेफ्टी इंचार्ज जितेन्द्र तिवारी व उनके सहयोगी और ट्रेनी का प्राचार्य डॉ.अशोक कुमार झा ने स्वागत अंगवस्त्र और पौधा देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा ने कहा की कैंपस में आज का कार्यक्रम आग से सुरक्षा को लेकर है। विद्यार्थी और शिक्षकों को फायर सेफ्टी को जानना चाहिए। उन्होंने कहा कि दुर्घटनावश आग लगना बहुत आम बात है । यदि हम प्रशिक्षित होंगे तो ऐसी विषम परिस्थितियों में इसका सामना कर सकते हैं। कार्यक्रम में फायर सेफ्टी इंचार्ज ने पीपी.टी. और डेमो देकर फायर सेफ्टी के बारे में विद्यार्थियों से जानकारी साझा किया। उन्होंने आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए बेहतर तरीके से उपकरण को कैसे उपयोग में लाया जाए तथा गैस, इलेक्ट्रिक व पेट्रोल से लगने वाले आग से कैसे निपटा जाए इसकी विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों व शिक्षकों को दी। आपातकाल से निपटने के लिए उन्होंने बालू स्टैंड, सीओ-टू व फोम गैस सिलेंडर का उपयोग करने पर जोर दिया।बाद में एन.सी.सी. कैडेटों और शिक्षकों को लाइव प्रशिक्षण देते हुए लकड़ियों में आग लगा कर उसे सीओ-टू व फोम गैस सिलेंडर का उपयोग कर बुझाने का तरीका बताया गया।कार्यक्रम का संचालन प्रो. चंदन जायसवाल तथा धनयवाद ज्ञापन एन.सी.सी. ऑफिसर प्रो.रितु ने किया।
इस मौके पर डॉ. डी. के. मित्रा, प्रो. विनोद कुमार, डॉ. विनय कुमार गुप्ता, डॉ. दीपांजय श्रीवास्तव, डा संचिता भुई सेन, डा मौसमी पॉल, डा विजय प्रकाश, संतोष राम,डॉ. प्रशांत, प्रो. अनिमेष बख़्शी, प्रो. प्रीति गुप्ता, प्रो. पूजा गुप्ता, प्रो. लुसी रानी मिश्रा, प्रो. सीमा कुमारी, प्रो. शिवनाथ शर्मा, प्रो. शिप्रा बोईपाई, तथा प्रो. जैस्मिन सोरेन, तथा एन. सी.सी. कैडेट्स साथ ही बड़ी संख्या में छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।