जमशेदपुर : एक ओर जहां प्रधानमंत्री का पूरे देश में लड़की बचाओ लड़की पढ़ाओ के नारे के साथ कई योजनां चल रही है। वही जमशेदपुर में ससुराल वालो द्वारा लड़की होने पर बहु और बच्ची को लाने के लिए 12 लाख रुपए की मांग करने का मामला सामने आया है ।भुक्तभोगी परिवार के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार साकची बिरूपा रोड के रहने वाले एम वी शंकर राव की पुत्री एम भाग्य लक्ष्मी का विवाह अगस्त 2021 को सीतारामडेरा गंगोत्री कॉप्लेक्स के रहने वाले एम विकास कुमार के साथ हुई थी। दहेज में 10 लाख रुपए और 20 तोला सोना दी गई ।लेकिन शादी के 15 दिन बाद से ही पति किसी न किसी बात पर शराब के नशे में मारपीट करता था। इसकी जानकारी सास ससुर को देने पर वे भी पति का ही समर्थन करते थे । वही लक्ष्मी के गर्भवती होने और तबियत खराब होने पर उसे माइके भेज दिया गया, जहां इलाज के बाद लक्ष्मी ने पुत्री को जन्म दिया। जो उसके लिए दंश साबित हुई। 6 माह बीत जाने के बावजूद ना ससुराल वाले देखने आए और ना ही ले जाने की पहल कर रहे है। अब ससुराल वाले आरोप लगा रहे है की वह बच्ची उनकी नही है, किसी और का है, 12 लाख रुपए दे तब बहु को ले जाने के बारे में सोचेंगे। इसकी शिकायत साकची थाना में करने पर पति विकास अपने साथियों के साथ लक्ष्मी के घर में घुस कर आए दिन पूरे परिवार की पिटाई कर जान से मारने की धमकी देता है । इसे लेकर लक्ष्मी अपने माता पिता और 6 माह की बच्ची के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची, जहां न्याय की गुहार लगाते हुए नायलय के शरण में जाने में सहयोग करने की मांग की।