दुर्गा पूजा में, नौवे दिन, नवरात्रि को कुंवारी कन्याओं को भोजन करा कर लोगों ने लिया आशीर्वाद ।
दुर्गा पूजा में नवरात्रि के, नौवे दिन परंपरा के अनुसार सभी ने हर्षो उल्लास से कुंवारी कन्याओं को भोजन करा कर, आशीर्वाद लिया। सुख समृद्धि सौभाग्य प्राप्ती के लिए कुंवारी कन्याओं द्वारा आशीर्वाद दिया गया।नवरात्रि का नवां दिन:मां सिद्धिदात्री की तपस्या से ही भगवान शिव को मिलीं सिद्धियां, और उपासना से मां का सभी को आशीर्वाद प्राप्त होता है।
नवरात्रि के नौवें दिन मां दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा-अर्चना की जाती है। जैसा कि इनके नाम से ही स्पष्ट है कि मां सिद्धिदात्री सभी प्रकार की सिद्धियों को देने वाली देवी हैं। शास्त्रों के अनुसार महादेव ने भी माता सिद्धिदात्री की कठोर तपस्या कर इनसे सभी आठ सिद्धियां प्राप्त की थीं। इन्हीं देवी की कृपा से ही महादेव की आधी देह देवी की हो गई थी और वे अर्धनारीश्वर कहलाए थे। नवरात्र के नौवें दिन इनकी पूजा के बाद ही नवरात्र का समापन माना जाता है। इसी दिन नौ कुंवारी कन्याओं का प्रसाद ग्रहण कराते हुए, उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है। नवमी तिथि शारदीय नवरात्रि का आखिरी दिन होता है।