रोहतास : समय का कुचक्र का गजब खेला है देखते देखते ही खुशियां पल भर में गम में बदल जाती है। रोहतास जिले के दरिगाव थाने के एनएच-2 ताराचंडी धाम के समीप एक तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पीछे से एक टेम्पू में जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतना जोरदार था की टेम्पू सवार चार महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायल अमरातलाब सासाराम के निवासी बताया जा रहा है। घटना कि जानकारी देते हुए परिजन शशिकांत पांडेय ने बताया कि हम सभी अपने बेटी के सगाई के लिए टेम्पू से सासाराम की ओर आशीर्वाद होटल जा रहे थे
। जहा ताराचंडी मंदिर के समीप एक ट्रैक्टर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया ।जिसमें टेम्पू में सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।जिसमे शांति त्रिवेदी और जानकी मिश्रा की स्थिति काफ़ी गंभीर बनी हुई है। जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। परिजन शशिकांत पांडेय ने पुलिस से CCTV के माध्यम से ट्रैक्टर चालक की पहचान कर उचित करवाई करने की मांग की हैं। देखना अब यह है कि पुलिस प्रशासन गंभीरता से लेते हुए इस कार्रवाई कर पीड़ित को कब तक न्याय दिलाती