राँची (अर्जुन कुमार) : झारखण्ड के राँची में स्थित, 26वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, द्वारा आयोजित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खेलगाव में चल रहे “अंतर-क्षेत्रक लॉन टेनिस प्रतियोगिता” का उद्घाटन 27 अगस्त 2024 को पंकज दराद, भा पु से, महानिरीक्षक, सीमांत मुख्यालय पटना द्वारा किया गया । सभी खिलाड़ियों को खेलभावना की शपथ दिलवाई गयी । इस प्रतियोगिता में सीमांत मुख्यालय पटना के अंतर्गत आनेवाले क्षेत्रक मुख्यालय गया, पूर्णिया, भिलाई, मुज्जफरपुर, आर टी सी सुपौल एवं सीमांत मुख्यालय पटना की टीम को मिलाकर कुल 07 टीमों ने भाग लिया | जिसमें मेन्स ओपन सिंगल्स फाइनल के लिए मुज्जफरपुर और भिलाई के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें मुज्जफरपुर ने यह मुकाबला 7-6 से जीता। वेटरन सिंगल्स और ओपन डबल्स के लिए I जी पटना फ्रंटियर और डी आई जी आर टी सी सुपौल के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें पटना फ्रंटियर विजेता टीम बनी|
मुख्य अथिति द्वारा इस प्रतियोगीता में विजेता और उप-विजेताओं को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया | सभी खिलाडियों के लिए मार्गदर्शन एवं विजेताओं को बधाई देकर खेल भावना का सम्मान करने हेतु परामर्श किया गया | अंत में मुख्य अतिथि द्वारा “अंतर-क्षेत्रक लॉन टेनिस प्रतियोगिता” को अधिकारिक रूप से समापन की घोषणा की गई | समापन के अवसर पर 26वी वाहिनी के श्री एस. डी. शेरखाने, (कमांडेंट), अन्य अधिकारी एवं बलकर्मी उपस्थित रहे |