Advertisements
Advertisements
खरसांवा: जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति की निर्देश पर खनन निरीक्षक समीर ओझा तथा खरसांवा थाना प्रभारी एवं अन्य सशस्त्र बल के साथ संयुक्त छापेमारी अभियान में आज हुड़ंगदा और खरसांवा में विभिन्न स्थानों में अवैध बालू परिवहन पर करवाई की गई ।
Advertisement
![](https://therashtriyanews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG_20250215_114235-595x595.jpg)
इस क्रम में अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर वाहन तथा एक हाइवा वाहन को जब्त किया गया। इस मामले में कार्यालय द्वारा अग्रेत्तर करवाई की जा रही है।
Advertisement