सरायकेला / (संजीव मेहता) : नगर निगम की जलापूर्ति लाइन केवल रेलवे लाइन के नीचे नहीं बल्कि कई जगहों पर पाइप लाइन क्षतिग्रस्त है जिसके वजह से महीनों से नगर निगम के लोग पीने के पानी को तरस रहे हैं. ऐसी स्थिति पीएचईडी से जिंदल को जलापूर्ति व्यवस्था हस्तांतरण होने के बाद उत्पन्न हुई है. बता दें कि अभी दो दिन पूर्व ही शर्मा बस्ती के निकट क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम ने रेलवे से अनापत्ति प्रमाण पत्र ली है जहाँ आज से उसे दुरुस्त करने का कार्य शुरू करेगी, लेकिन जलापूर्ति लाइन में दर्जनों जगहों पर लीकेज है जिसे दुरुस्त किये बगैर जलापूर्ति में सुधार संभव नहीं है. अब एक और पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने की जानकारी बनतानगर में मिली है जहां महीनों से सड़क पर सैंकड़ों लीटर पानी बहकर बर्बाद हो रहा है. यह जानकारी बनतानगर के समाजसेवी युवक राकेश सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 33 स्थित बनतानगर निर्मल चौक के पास पीएचईडी का पाइप टूट गया है।
जहां करीब 2 माह से क्षतिग्रस्त पाइप से पानी सड़कों पर बह रहा है. लेकिन अब तक विभाग इस पर गंभीर नहीं है. जब पाइप क्षतिग्रस्त हुआ था तभी उन्होंने जिंदल के कनीय अभियंता किशन जी को दूरभाष पर जानकारी दी थी लेकिन उसे अब तक दुरुस्त नहीं किया गया है. लिहाजा जब पानी खुलता है सड़कों पर बहकर जमा हो जाते हैं. इससे क्षतिग्रस्त पाइप में गंदे पानी भी प्रवेश कर रहा है जिससे लोगों को बीमारियां हो सकती है. उन्होंने बताया कि यहां प्रत्येक दिन हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है।