जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित केरला समाजम मॉडल स्कूल के द्वारा 1 वर्ष का एक मुश्त फीस जमा लेने के फरमान का कलकी सेना ने विरोध जताते हुए उपायुक्त और सरकार से कार्रवाई करने की मांग करेगी। इसे लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कलकी सेना के संरक्षक मनोज उज्जैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि पिछले कुछ वर्षों से निजी स्कूलों के द्वारा हर 3 वर्ष में पुस्तके और सिलेबस का पैटर्न चेंज कर दी जा रही है, वही अलग-अलग तरह के फीस की भी वसूली की जाती है .
जो मध्यम वर्ग के परिवार को अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ता है, लेकिन गोलमुरी स्थित केरल समाज मॉडल स्कूल इन सबसे हट कर फरमान जारी किया है, जिसमें यह निर्देश दिया गया है कि 1 वर्ष का फीस 40 से 50000 रुपए एक मुश्त शुरुआत में ही जमा कर देनी है, ऐसे में बच्चों के भविष्य को लेकर अभिभावक कर्ज लेने के लिए बाध्य हो गए हैं। इसे लेकर कलकी सेना ने जल्द ही उपायुक्त और सरकार से, स्कूल प्रबंधन के इस फरमान के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करेंगे ,अगर समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई तो कलकी सेना आंदोलन की राह के लिए बाध्य होगी।