जमशेदपुर : करनडीह परसुडीह की जर्जर सड़क और पानी की समस्या को लेकर सुंदरनगर भाजपा मंडल की ओर से परसुडीह दुर्गा पूजा मैदान के समीप एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया । धरना पर बैठे भाजपाइयों की मांग है की कुछ माह पूर्व करनडीह चौक से लेकर शीतला चौक परसुडीह की मुख्य सड़क को पानी पाइपलाइन व बिजली के तार अंडरग्राउंड के लिए सड़क खोदी गयी थी। जिसके बाद गड्डों को सिर्फ मिट्टी से ही भर दिया गया। जिस वजह से बारिश मे बड़े बड़े गड्डे हो जाने से सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है, जिससे आए दिन दुर्घटना हो रही है। वहीं उत्तरी करनडीह पंचायत के तहसील कार्यालय के समीप का नाला काफी दिनों से जाम होने के कारण गंदा पानी सड़क पर बह रहा है,जबकि बरसात के दिनों में यही पानी घरों में प्रवेश कर जाता है।
इधर स्वक्छ भारत मिशन ग्रामीण पेयजल योजना के तहत घरों में दी गई पानी का पाइप जगह जगह क्षतिग्रस्त हो जाने से हजारों लीटर पानी सड़क में बह कर बर्बाद हो रहा है। साथ ही करनडीह चौक पर अनियंत्रित गाड़ियों की पार्किंग और बस पड़ाव के कारण प्रतिदिन घंटो जाम की स्तिथि बनी रहती है। भाजपाइयों ने प्रशासन से इन सभी समस्याओं को एक महीने में पूरी करने की मांग की है। अन्यथा अनिश्चित कालीन धरना पर बैठने की चेतावनी दी है।