Advertisements
Advertisements
कांड्रा: कांड्रा थाना क्षेत्र के कांड्रा चौका मुख्य मार्ग स्थित सड़क के बगल में स्थित चार दुकानों में आग लग गई. इस हादसे में दो दुकान जल कर राख हो गई. बाकी दो दुकानों को आंशिक नुकसान हुआ है।
Advertisement
घटना करीब रात के एक बजे की बताई जा रही है । मोची दुकान के मालिक मोती लाल रोही दास और दोसा दुकान के मालिक कृष्णा प्रमाणिक ने बताया कि दुकान बंद कर के शाम को वो रोज की भांति अपने घर चले गए थे दुकान में आग कैसे लगी पता नही चल पाया है .जानकारी दी गई कांड्रा थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान दुकानों से उठती आज की लपटे देखी उन्होंने तुरंत ही दमकल को सूचना दी. 1 घंटे के कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया.
Advertisement